Sunday, August 10, 2025
Home Uncategorized BCA Randhir Verma Men’s Under-19 One Day Trophy Cricket में कटिहार जीता

BCA Randhir Verma Men’s Under-19 One Day Trophy Cricket में कटिहार जीता

पूर्णिया की टीम सात विकेट से हारी

by Khel Dhaba
0 comment

स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में कटिहार ने पूर्णिया को 7 विकेट से हराया।

पूर्णिया में 43.3 ओवर में 10 विकेट पर 153 रन बनाया। मोहम्मद सलिल ने 87 गेंद में 7 चौका लगाकर 55 रन, अबू एमडी. बाकर ने 18 और विराट शर्मा ने 32 रन बनाया।

कटिहार की ओर से राकेश ने 2, आनंद यादव ने 2 विकेट, राज यादव ने 2 विकेट, नीतीश कुमार ने 2 विकेट और कप्तान हजरत अली ने 2 विकेट चटकाये।

कटिहार ने 27.4 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अदयन्त माण्विक ने 82 गेंद में चार चौका व दो छक्का लगाकर नाबाद 59 रन बनाया। अर्सलान शाहिद ने 13 और कप्तान हजरत अली ने 36 गेंद में छह चौका व दो छक्का लगाकर 50 रन बनाये।

पूर्णिया की ओर से शयोन रॉय ने एक, युवराज ने कुमार ने एक विकेट, विराट शर्मा ने एक विकेट चटकाये।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights