कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने अपने चारों मैच जीतकर सेमीफइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। मंगलवार को खेले गए मैच में उसने सन्नी एकेडमी को हराया।
टॉस सन्नी एकेडमी के कप्तान राहुल पुडासैणी ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सन्नी एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये। रोहित सिंह ने 35, राहुल और विश्वजीत ने क्रमश 27-27 रन बनाये। कटिहार स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान खालिद आलम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सन्नी अकादेमी के बल्लेबाज झुझते हुए नज़र आये। खालिद ने 17 रन देकर 5 महत्वपूर्ण जबकि किशुन चौधरी ने 15 रन देकर दो, और निहाल, राजीव ने 1-1 सफलता अर्जित की।
जवाब में कटिहार स्पोर्टिंग क्लब ने शुरुआत के तीन झटके से उबरते हुए अभिरुप सेनगुप्ता और आकाश सिंह की सूझबुझ पारी से मैच को जीत लिया। अभिरुप ने 66 जबकि आकाश सिंह ने 32 रन बनाये। इन दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। तनुज भगत ने 32 रन देकर दो, शयान खान, आदर्श प्रखर और रोहित सिंह ने 1-1 विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार स्पोर्टिंग क्लब के अभिरुप सेनगुप्ता को उनकी शानदार पारी 66 रन के लिए दिया गया। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीप शिखर और अजित सिंह ने निभाई। स्कोरर थे दीपक जायसवाल। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया के कल का मैच स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा।
