कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव मेमोरियल कटिहार जिला क्रिकेट लीग में सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने जीत का दीदार किया। उसने शनिवार को खेले गए मैच में डी इलेवन को 63 रनों से हराया।
टॉस सन्नी ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 34.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 152 रन बनाए। विश्वजीत ने 46 रन, कप्तान राहुल ने 25 और पीटर ने 23 रन बनाए।
डी इलेवन की ओर से कप्तान प्रेम ने 8 ओवर में 21 रन दे कर 4 विकेट, फिरदौस और वसीम ने 2-2 विकेट लिये। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी डी इलेवन की पूरी टीम 89 रनों पर आल आउट हो गयी। अतीक ने 42 रनों का योगदान दिया। बाकी बचे हुए बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए। इस तरह सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 63 रनों से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मैन ऑफ द मैच आदर्श प्रखर ने सन्नी की ओर से 7 ओवर में 33 रन दे कर 4 विकेट प्राप्त किये। गौतम ने भी 3 विकेट लिए।
कल का मैच स्टार राइजिंग और इस्लामिया क्रिकेट क्लब कर बीच खेला जाएगा।

