सहरसा, 22 दिसंबर। 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक कप में कटिहार ने अररिया को 2-1 से हराया। पूर्णिया बनाम खगड़िया मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा।
हाई स्कूल सिमरी में चल रहे इस टूर्नामेंट में कटिहार के खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया। कटिहार के जर्सी नंबर दो धीरज खजूर ने खेल के 17वें मिनट में पहला गोल किया। मध्यांतर तक कटिहार 1-0 से आगे था। कटिहार के जर्सी नंबर राजू मरांडी ने खेल के 51वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर 2-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 75वें मिनट में अररिया जिला के जर्सी नंबर पांच मनीष कुमार सोरेन ने गोल कर गोल के अंतर को कुछ करते हुए अपनी टीम को थोड़ी सांत्वना दी। मैच में निर्णायक के रूप में आदित्य कुमार, सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ, रौशन कुमार गुप्ता एवं शंकर सिंह थे।
दूसरा मुकाबला पूर्णिया और खगड़िया के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। पूर्णिया की और से खेल के दूसरे मिनट में जर्सी नंबर 4 रविशंकर सोरेन ने पहला गोल किया। खगड़िया के खिलाड़ी जर्सी नंबर 4 फ़रांडीस टुडू ने गोलकर मैच को बाराबरी पर ला दिया।
पूर्णिया के जर्सी नंबर 11 श्याम हांसदा ने 25वें मिनट में पूर्णिया के लिए दूसरा गोल करके टीम को दो एक से बढ़त दिला दी।
खगड़िया के जर्सी नंबर 8 शारिक रहमान रहमान ने खगड़िया की ओर से गोल कर मैच को दो-दो की बाराबरी पर ला दिया। मध्यांतर तक दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर थी। मध्यांतर के उपरांत टीमों ने काफी आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। अंत में मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।