भभुआ। कमलाकर क्रिकेट क्लब ने प्लेयर्स एकेडमी को 37 रनों से हरा कर कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 के फाइनल में प्रवेश किया। शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कमलाकर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलाकर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाये। शशांक उपाध्याय ने 60 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए शिवम सिंह ने 33 गेंदों में 29 रन बनाये।
जवाब में प्लेयर्स एकेडमी ने 19.2 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर्स के तरफ से अश्विनी ने 20 रन तथा जयंत ने 19 रन बनाये। कमलाकर की तरफ से धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कप्तान शिवम ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके तथा विनीत और धनेश ने 2-2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी कमलाकर के कप्तान शिवम सिंह को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (29 रन एवं 3 विकेट) के लिए वरीय खिलाड़ी आजाद खान द्वारा दिया गया। मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल तथा विशाल दास एवं स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया और कमेंट्री सौरभ जायसवाल ने किया।