किशनगंज। शहर के डीपीएस स्कूल के सौजन्य से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा एक निशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 76 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने फुर्सत के समय में शतरंज खेलना विद्यार्थियों एवं सामान्य जनों के लिए एक अच्छी आदत सिद्ध हो सकती है क्योंकि आज के तनाव भरी जिंदगी में मनुष्य को तनाव मुक्त होने के लिए कुछ ना कुछ उपाय ढूंढने की आवश्यकता होती है इनमें से शतरंज का खेल उन्हें तनाव से मुक्त करते हुए उनका स्वस्थ मनोरंजन भी करता है साथ ही इससे उनका मानसिक विकास भी होता है जो विद्यार्थियों के लिए बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने मौजूदा जिला चैंपियन अमन कुमार गुप्ता को पराजित कर एक बार पुन: इस खेल में अपना वर्चस्व सिद्ध किया। रूद्र तिवारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ एवं शतरंज प्रशिक्षक सुधांशु सरकार तीसरे स्थान पर काबिज हुए। इन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसिफ इकबाल ने नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
खिलाड़ियों में कुमकुम, सौरदीप मुखर्जी, समर्थ सार्थक, मानव तमांग, दीपा दास, नमन कुमार, अग्रता प्रियम, राज आनंद, प्रियांशु राज, सूरज कुमार चौहान, मैत्रीय सिंह, शिवम राय, सभ्य कुमार, श्लोक रामदास, ऋत्विक मजूमदार, सार्थक ओझया, सादिया परवीन, आदित्य कुमार साह एवं दिशा कुमारी सांत्वना पुरस्कार हेतु नामित हुए. मंच पर उपस्थित अतिथि संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार झा, प्रदीप कुमार सिंह, कैलाश कुमार, श्रीमती सीमा लाहिरी दास, श्रीमती कल्याणी कुमारी, श्रीमती दिव्या कर्मकार एवं अन्य ने इन्हें पदक प्रदान कर इनका हौसला बढ़ाया. महासचिवश्री दत्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अमन कुमार गुप्ता, श्रेया दास, नेहा शर्मा, आयुष कुमार, अनुज कुमार सिंह, संपूर्ण दास एवं दिव्यांशु कुमार सिंह ने चौथे से दसवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई।