भभुआ, 21 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारंभ स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में हुआ जिसमें कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब ने ट्रॉफी फाईटर को 57 रन से हराया।
मैच शुरू होने से पहले जिला संघ के सभी पदाधिकारियो के समक्ष संघ के पूर्व सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश कुमार ने जूनियर क्रिकेट लीग का विधिवत उद्घाटन किया। संयोजक संजय श्रीवास्तव ने संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद सिंह ‘मन्नू’, पूर्व सचिव राकेश कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह, वर्तमान अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास, सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी व वरिष्ठ खिलाड़ी अमित सिन्हा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी कबीर अली,आकाश कुमार, रंजन सिंह,गोल्डन अली व विशाल दास उपस्थित रहें।
जूनियर लीग का पहला मैच कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब,भभुआ एवं ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें ट्रॉफी फाईटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए के.वाई.सी.सी. ने सभी विकेट गंवा कर 27 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें आदित्य सिंह ने शानदार 62 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक कुमार ने 22 और कृष ने 10 रनों की पारी खेली।
टी.एफ. सी.सी.की ओर से गेंदबाजी में विशाल, सुमंत,अभिनव और सानू ने 2-2 एवं सुहैल ने 1 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब ने 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। टी.एफ. सीसी की ओर से अभिनव ने 26 रन एवं अनुप ने 18 रनों की पारियां खेली। के.वाई. सीसी की ओर से हर्षित ने मात्र 1.4 ओवर में ही 4,अंश ने 3 और कृष ने 2 विकेट लिए। इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हर्षित को 4 विकेट के लिए चुना गया।
रविवार को महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान,मोहनियां में जूनियर विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां व जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और जगजीवन स्टेडियम,भभुआ में जूनियर कैमूर सी.सी. व जूनियर कैमूर सी.ए. के बीच होगा।