भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के तीसरा मैच सनराइज क्रिकेट क्लब और जूपिटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज की टीम राहुल चौबे के शानदार शतक (113 रन)और अलीजान (61 रन )के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 40 ओवरों में 261 रन बनाए।
जवाब में जूपिटर क्रिकेट टीम 22.3 ओवरों में 75 रन पर ही सनराइज़ के घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई । विकाश पटेल ने 3, हृतिक कुमार ने 3 और दानिश ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम के जीत में अहम योगदान दिया। जुपिटर के राहुल यादव ने अत्यधिक 42 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच राहुल चौबे को दिया गया। इस मौके पर काफी संख्या में स्टेडियम में दर्शक मौजूद रहे।