भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला अंडर-14 ‘प्रतिभा खोज’ क्रिकेट लीग का खिताब कैमूर ब्लू ने जीत लिया। कैमूर ब्लू ने कैमूर ग्रीन को बेहद रोमांचक मुकाबले में 11 रन से पराजित किया।
सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर ब्लू ने निर्धारित 25 ओवरो के मैच में कैमूर ग्रीन ने कसी हुई गेंदबाजी कुशल के 5 विकेट के सामने मात्र 15 ओवर में ही 111 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। 1-1 रन के लिए भी संघर्ष कर रही ब्लू की टीम को सूर्यांश (40 रन) और रितिक (11 रन) का सहारा मिला तब टीम सौ का आंकड़ा पार कर सकी।
कैमूर ग्रीन के गेंदबाज कुशल 5 विकेट के अलावा नमन व प्रीतम ने 2-2 तथा अनीस ने 1 विकेट हासिल किया। 112 रन का आसान लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर ग्रीन की टीम एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी तभी गेंदबाजी के लिए आये ब्लू के दोनो स्पिनर सूर्यांश ने 4 और अनुभव ने 3 विकेट चटका कर मैच का पासा पलट दिया a.y कैमूर ग्रीन की टीम 18.4 ओवरों में 100 रन पर सिमट गई और खिताबी मैच में 11 रन से पिछड़ गई।
कैमूर ग्रीन की तरफ से अजय व कुशल ने 16-16 रन तथा अविनाश ने 14 रन की पारी खेली। कैमूर ब्लू की तरफ से गेंदबाजी में सूर्यांश ने 4, अनुभव ने 3 के अलावा आर्यन ने 2 तथा दिव्यांशु ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द फाईनल सूर्यांश तिवारी, मैन ऑफ द लीग सह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुभव सिंह,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रितम, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आसिफ अहमद,उभरता सितारा का विशेष पुरस्कार कुशल कुमार, भोलू पांडेय व अभिषेक यादव को प्रदान किया गया। फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में कैमूर जिला से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले रणजी खिलाड़ी विशाल दास,अंडर 23 खिलाड़ी दिलीप पटेल, विजय हजारे खिलाड़ी विकास पटेल व शिवम सिंह तथा सिनियर खिलाड़ी वसीम अली,राहुल चौबे मौजूद थे।