पटना। राजेन्द्रनगर शाखा मैदान पर आयोजित कैलाशपति मिश्रा मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने लीड्स एशियन स्कूल को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
क्रीड़ा भारती पटना द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल कल सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। सेमीफाइनल में लीड्स एशियन की टीम पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में मात्र 118 रन बना पायी। अमन ने सबसे अधिक 31 रन छह चौके के सहारे बनाया। विक्रम, विनीत, सुशांत ने दो-दो विकेट क्रमश: 33, 26 और 24 रन देकर लिया।
जवाब में बैटिंग करते हुए वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के बल्लेबाजों ने 21.1 ओवर में छह विकेट पर 119 रन बनाकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया। मोहित ने 21, प्रियांशु ने 19, सोनू ने नाबाद 18 रन बनाया। विजेता टीम के विक्रम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर-
लीड्स एशियन स्कूल- 118 (24.2 ओवर) अमन 31, प्रिंस 16, हैप्पी 12, विक्रम 2/33, विनीत 2/26, सुशांत 2/24, सोनू 1/16, सत्यम 1/13, प्रियांशु 1/4, रनआउट एक।
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी-119/6 (21.1 ओवर) मोहित 21, प्रियांशु 19, सोनू नाबाद 18, सत्यम 14, विक्रम नाबाद 13, अंकु 2/12, प्रिंस 1/16, हर्ष 1/17, अगस्तया 1/21, रनआउट एक।