सीवान। सीवान जिला क्रिकेट लीग 21th मैच राजेन्द्र स्टेडियम में खेले जा रहे कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम ब्लैकमांबा क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैकमांबा क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। ब्लैकमांबा की तरफ से सुमित ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। कैफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ़ से मनिष गिरी ने 4 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी कैफ क्रिकेट एकेडमी की टीम 13 ओवर में 1 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। कैफ क्रिकेट एकेडमी के तरफ से फहीम ने सर्वाधिक 34 नाबाद रन बनाये। ब्लैकमांबा क्रिकेट क्लब की तरफ से तौकीर ने 1 विकेट चटकाये। मुख्य निर्णायक के रूप में बीसीए पैनल के राजेश यादव और अखलाक माही थे।
वहीं 22वां मैच मैरवा ग्राउंड पर हुसैनगंज क्रिकेट क्लब बनाम बसंतपुर क्रिकेट क्लब खेला गया। टॉस जीतकर बसंतपुर ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। बसंतपुर की तरफ से अरशद अली ने 60 और अमृत द्विवेदी ने 45 रनों का योगदान दिया। हुसैनगंज की तरफ से वाशिब हुसैन ने 3 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी हुसैनगंज क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 3 विकेट पे 186 रन बना लिया। हुसैनगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक रन हुसैनगंज के कप्तान रिज्जू खान ने नाबाद 113 रन बनाए। सचिव नंदन कुमार सिंह ने बताया कि कल का मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम जीरादेई क्रिक्रेट क्लब राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा और मैरवा में सनशाइन क्रिकेट क्लब बनाम परंजल स्पोर्ट्स एकेडमी खेला जाएगा।