किशनगंज। किशनगंज ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में तबरेज (105 रन) के शातक की बदौलत जीसीसी ने शानदार जीत हासिल की।
रुइधासा लायंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हार हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ तबरेज़ आलम के धुंआधार पारी की बदौलत जीसीसी ने 10 विकेट खो कर 247 रन बनाए। तबरेज़ आलम ने 105 रन बनाये। विक्रम ने 34 रन बनाए। कैफ ने 4, शमसाद ने 3 विकेट लिये।
248 का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम का ऊपरी क्रम 4 बल्लेबाज खाता भी नही खोल पाए। सरवर, इंतज़ार और शाहबाज़ की बदौलत 27 ओवर में145 रन बना कर ऑलआउट हो गए। सरवर ने 55,शहबाज़ ने 31 रन बनाए। रंजीत ने 5 और तबरेज़ ने 2 विकेट लिये। तबरेज आलम उर्फ तब्बू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर गणेश साह और शाहिद थे। स्कोरर देव मल्लिक थे।
11