भभुआ, 11 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित और द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नितिश पटेल स्मृति कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में कैमूर सीसी ने कैमूर सीए को 92 रन से हराया।
बल्लेबाजी प्रदर्शन
सुबह कैमूर सीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर टीम ने 177 रन बनाए। भव्य पाराशर ने 55 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और विकास कुमार ने 46 गेंद में 53 रन बनाए। ईशान मिश्रा ने 16 रन का योगदान दिया। कैमूर सीए की ओर से आर्यन, विक्की और आदर्श पुरुषोत्तम ने एक-एक विकेट लिया।
कैमूर सीए की टीम का प्रदर्शन
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैमूर सीए की टीम 18 ओवर में 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 92 रन से मैच हार गई। आदर्श पुरुषोत्तम ने 41 गेंद में 44 रन बनाए जबकि रिषू ने 10 रन जोड़े। कैमूर सीसी की ओर से आभास तिवारी और विकास कुमार ने दो-दो विकेट लिए, वहीं प्रिंस, विनीत, सत्यम, प्रियांशु और शिवम ने एक-एक विकेट लिया।
पुरस्कार वितरण
विकास कुमार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भव्य पाराशर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आभास तिवारी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। ये पुरस्कार संघ के सचिव अजय कुमार सिंह और वरिष्ठ खिलाड़ी वसीम अली ने प्रदान किए।
आगामी मुकाबले
सोमवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला विजन क्रिकेट एकेडमी से और महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियां में रॉयल क्रिकेट क्लब का मुकाबला जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब से होगा।