आरा, 20 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब (सीनियर डिवीजन) और आरा क्रिकेट एकेडमी ए (जूनियर डिवीजन) में विजयी हुई।
सीनियर डिवीजन
स्थानीय महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप की टीम ने 22 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। लिटिल चैंप की तरफ से अवनीश ने सर्वाधिक 27, आयुष ने 20, सौरभ ने 17, विवेक ने 13 एवं नैतिक ने 13 रनों का योगदान किया। जूनियर ब्वॉयज की तरफ से अभिजीत ने चार, अभिषेक एवं परमजीत ने दो-दो विकेट चटकाये। ऋषभ को एक विकेट मिला।
101 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर ब्वॉयज की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जूनियर ब्वॉयज की तरफ से शुभम नारायण ने 40 रन, कुणाल कमल ने नाबाद 34 रन एवं विवेक ने 17 रनों का योगदान किया।
लिटिल चैंप की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नैतिक को दो एवं सौरभ को एक विकेट मिला। इस प्रकार जूनियर ब्वॉयज ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अभिजीत रहे जिन्होंने 6 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिया। अभिजीत को शाहाबाद पारा मेडिकल कॉलेज की तरफ से सीनियर पत्रकार आशुतोष पांडे ने मोमेंट देकर सम्मानित किया। आज के मैच के निर्णायक नवीन एवं शशांक थे, स्कोरिंग ओमप्रकाश ने की।
जूनियर डिवीजन
जूनियर डिवीजन में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी ए टीम ने 30 ओवर में 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से हैदर ने सर्वाधिक 96 रन, आकाश ने 33 रन, अमित ने 32 रन तथा धीरज ने 46 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 40 रही।
न्यू कर्मन टोला की तरफ से अनामिका राज एवं आकाश गंजे ने दो-दो विकेट, जिया सोनी एवं अर्श गंजे ने एक-एक विकेट लिया।
261 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू कर्मन टोला की पूरी टीम 22 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब की तरफ से अक्षय ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। अतिरिक्त रनों की संख्या 30 रही।
आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रिंस, अंकित एवं श्री ने तीन-तीन विकेट लिए। अभिनव को एक विकेट मिला। इस प्रकार आरा क्रिकेट अकादमी ए यह मैच 156 रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक कुंदन एवं विशाल थे, स्कोरिंग सनी ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी, लीग संयोजक आकाश कुमार, कुमार विजय समेत कई सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे।
कल का मैच सीनियर डिवीजन में एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम सीएबी के बीच प्रातः 9 बजे महाराजा कॉलेज के तरफ विकेट पर एवं जूनियर डिवीजन में न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।