हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार से महुआ के कन्हौली मैदान में वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे चरण का आगाज हुआ। मैच का उद्घाटन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अभय कुमार सिंह एवं पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं क्रिकेट खेलकर किया।
मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे। उद्घाटन मैच जूनियर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब क्रिकेट क्लब, हाजीपुर एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, महुआ के बीच मैच खेला गया। जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 17 रनों से पराजित कर दिया।
महुआ के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टास अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 25-25 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए अभय कुमार ने 73 रनों की पारी खेली। वही अमन कुमार ने 42 रन, आदित्य कुमार ने 18 रन एवं आदित्य राज ने 14 रनों की पारी खेली। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार एवं पार्थ ने 02-02 विकेट एवं रंजन कुमार ने 01-01 विकेट लिए।
170 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने सभी विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी और यह मैच 17 रनों से हार गई। अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए प्रियेष कुमार ने 34 रन की पारी खेली। वही रंजन कुमार ने 33 रन, सत्यम कुमार ने 21 रन एवं आदित्य कुमार ने 17 रनों की पारी खेली एवं बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय कुमार ने 04 विकेट लिए। मंगलवार को प्रतियोगिता के तीसरे चरण के दूसरे मैच में कन्हौली के खेल मैदान पर डीएनएस क्रिकेट क्लब एवं संत जोंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।





