पूर्णिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 प्रतियोगिता हेतु बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबुल टेनिस, फुटबॉल एवं क्रिकेट के मैच रेफरी की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी व आयोजन समिति वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश राय ने की। मिथिलेश राय ने कहा कि विद्यालय, क्लबों, आमंत्रित टीमों व खिलाड़ियों की उत्साह देख मैं आश्चर्यचकित हूं। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पूर्णिया परिक्षेत्र में क्रांति ला दी है। उनके प्रयास से नन्हे-मुन्ने बच्चे-बच्चियां सभी खेलों में खेलते नजर आएंगे और मैदान की रौनक ही कुछ और होगी। खिलाड़ियों को इंतजार है 29 सितम्बर का।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि 15 सितंबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। रजिस्ट्रेशन तिथि समाप्त होते ही 18 सितंबर को विभिन्न खेलों के टीम मैनेजर एवं कप्तानों की बैठक पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में रखी गई है। जिसमें प्रत्येक खेलों के लिए नियम व शर्तें, पनोरमा स्पोर्ट्स टॉर्च के समय, ड्रॉ के माध्यम से टाईसीट, उद्घाटन समारोह आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, बिमल मुकेश, मो एजाज अहमद, अमित लकड़ा, अमृत साजन, पुनित कुमार सिंह, हरिओम झा आदि उपस्थित थे।

