बोकारो, 5 अप्रैल। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को अंतिम दोनों लीग मैच खेले गए। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड 3 में खेले गए मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने गिरिडीह की टीम को 81 रनों से पराजित कर ग्रुप चैंपियन बनने का गौरव पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम सिंहभूम की टीम ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया।

अमर्त्य चौधरी ने 88, सुमित शर्मा ने 33 एवं डेविड सागर मुंडा ने 29 रन बनाए।
गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से महेंद्र मंडल ने 28 रन देखकर पांच व रंजन कुमार ने 46 रन देकर दो विकेट लिए।जबकि रोशन शर्मा एवं सौरभ शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 35.5 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अरविंद कुमार ने 34 एवं सौरव शर्मा ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से अनीश कुमार दास ने 16 रन देकर चार एवं आशीष कुमार सिंह ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि सुमित शर्मा को दो सफलता मिली। मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए पश्चिम सिंहभूम के अमर्त्य चौधरी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य सह बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य दुर्गा दास झा ने दिए।

उधर बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए दूसरे मैच में धनबाद की टीम ने लोहरदगा की टीम को आठ विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से ध्रुव सोनी ने नाबाद 35, रोहित राम ने 21 एवं आर्यन राज राय ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से प्रकाश कुमार सिंह ने 21 रन देकर तीन एवं आर्यन पटेल ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद की टीम ने जीत के लिए जरूरी 112 रन 26.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से कृत कमल सिंह ने 35, रूद्र शर्मा ने 24 एवं सिद्धार्थ सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए। गेंदबाजी में लोहरदगा की ओर से तुषार मुदगल एवं लक्ष्य कौशिक को एक एक सफलता मिली। मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए धनबाद के प्रकाश कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ सी एम झा ने दिए।
