रांची। झारखंड की रांची के रेलवे यूथ स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में जोहार क्रिकेट एकेडमी और खुंटी क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहले मैच में जोहार क्रिकेट एकेडमी ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 10 विकेट जबकि खुंटी क्रिकेट एकेडमी ने इनफिनिटी क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया।
पहले मैच में जोहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गई। आकुब ने 10 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में जोहार क्रिकेट एकेडमी ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन बना कर मैच जीत लिया। लक्ष्य ने 37 और अमित ने 25 रन बनाये। मो याकूब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में टॉस हार कर इनफिनिटी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। दिव्यांशु 45 रन, आसिफ ने 38 रन बनाये। मकन ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में खुंटी क्रिकेट एकेडमी ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बलराम ने 54, ओरियन ने नाबाद 32 और मकन ने 20 रन बनाये। मकन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुणाल कुमार सिंह ने प्रदान किया।