पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में बिहार को जम्मू-कश्मीर ने छह विकेट से पराजित किया। इस हार से लगातार दो मैच जीत की राह पर चल रही बिहार टीम के विजयी क्रम पर ब्रेक लग गया।
गुवाहाटी के जजेज फील्ड ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 33 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार का अगला मैच 14 अक्टूबर को केरल के खिलाफ खेला जायेगा।
अपना तीसरा मैच खेलने उतरी बिहार टीम की शुरुआत खराब रही। 18 रन पर पहला और 21 रन पर दूसरा विकेट गिर गया। अंकुश राज सात रन और अर्णव किशोर मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। ढहती पारी को आकाश राज और पीयूष कुमार सिंह ने संभालने का प्रयास किया पर पीयूष का आकाश ने ज्यादा देर साथ नहीं दिया और 47 र पर तीसरा विकेट गिर गया। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेटों का गिरना जारी रहा और पूरी टीम 42.3 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई।
पीयूष कुमार सिंह ने 17 (50 गेंद), आकाश राज ने 18 (29 गेंद), प्रकाश बाबू ने 26 (43 गेंद), शशांक उपाध्याय ने 2, सूरज कश्यप ने 19 (20 गेंद), सूरज राठौर ने 28 (50 गेंद), परमजीत सिंह ने 9 (38 गेंद), आमोद यादव ने 7 (4 गेंद), अनुज राज ने नाबाद 1 (5 गेंद) रन बनाये। जम्मू कश्मीर की ओर से साजिद आयुब ने 13 रन देकर एक, बासित बशीर ने 32 रन देकर 2, मारुतवन ने 42 रन देकर 2, गोविंद शर्मा ने 31 रन देकर 4, राघव शर्मा ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में जम्मू कश्मीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वाधवन के नाबाद 68 और यावेर हसन नाबाद 42 रनों की मदद से 33 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बना कर मैच जीत लिया। बिहार के गेंदबाजों ने 24 रनों पर दो विकेट चटका दिये पर सार्थक पेसिन (31 रन) और कन्हैया के बीच 20 रनों की साझेदारी और कन्हैया व यावेर की हुई 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने बिहार से मैच छिन लिया। बिहार की ओर से सूरज राठौर ने 25 रन देकर 1, प्रकाश बाबू ने 16 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी को आकाश राज ने रन आउट किया।