पटना। राजधानी पटना के कछुआरा (खेमनीचक) स्थित श्रीकृष्ण क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित कृष्णा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में जेके क्रिकेट एकेडमी और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
जेके क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस को 44 जबकि अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने लर्न क्रिकेट एकेडमी को 117 रन से हराया।
टॉस जेके क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में वीकेएस क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के गुलशन यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाये। जवाब में लर्न क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम की ओर से नाबाद 94 रन की पारी खेलने वाले हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जेके क्रिकेट एकेडमी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन राजीव रंजन 46 रन, गुलशन यादव 17 रन, विशाल कुमार 17 रन, श्रेयस प्रकाश10 रन, शिवम कुमार 12 रन वैभव 3/23, राज 3/31, ध्रुव 2/6
वीकेएस : 21.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट वैभव 21 रन, राजीव 18 रन, ध्रुव 11 रन गुलशन यादव 6/29, मेहुल शेखर 3/16
दूसरा मैच
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन हर्ष नाबाद 94 रन, अभिराज 45 रन, अनमोल सिंह 40 रन, मोनू 2/46, निरंजन 1/21, अमित 1/25
लर्न क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट प्रिंस 29 रन, शुभम प्रकाश 21 रन, अंकित अमित 10 रन, दीपक 3/15, हर्षित 3/26




