रांची। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड ने आंध्रप्रदेश को हरा लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में एक ओर जहां मनीषी ने 32 रन रन देकर पांच विकेट चटकाये वहीं दूसरी ओर से कुमार कुशाग्र ने नाबाद 70 रन बनाये। कप्तान साहिल राज ने 48 रनों की शानदार पारी खेली।
ग्वालियर के एमपीसीए ग्राउंट पर खेले गए मैच में आंध्रप्रदेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आंध्रप्रदेश ने 47.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। आंध्रप्रदेश की ओर से वामसी कृष्णा ने 12, हर्षवर्धन ने 28, के निथिश कुमार रेड्डी ने 43, सुब्रमणयम ने 34, ए ब्राहमतेजा ने 12 रन बनाये। झारखंड की ओर से साहिल राज ने 18 रन देकर 2, आयुष ने 17 रन देकर 1, मनीषी ने 32 रन देकर 5, अभिषेक ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने कुमार कुशाग्र के नाबाद 70 और साहिल राज के नाबाद 48 रनों की मदद से 42.3 ओवर में 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। झारखंड की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। परमित सिंह ने 19, प्रतीक ने 6 रन बनाये। झारखंड का अगला मैच 15 अक्टूबर को विदर्भ के खिलाफ खेला जायेगा।