नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में शुभम कुमार साहू ने दो और नील अमृत त्रिपाठी ने दो स्वर्ण
पदक जीतकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
27 से 30 जुलाई तक उदयपुर राजस्थान में आयोजित 33वीं नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के
खिलाड़ी लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। 4 दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के शुभम कुमार
साहू को दो स्वर्ण पदक और नील अमृत को भी दो स्वर्ण पदक हासिल किया है।
गौरतलब है कि जूनियर वर्ग में यह उपलब्धि राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ दर्ज हुई है। झारखंड के खिलाड़ियों की
उपलब्धि पर स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
फोटो साभार : Sportsjharkhand.com