रांची, 14 अक्टूबर। एक तरफ इंडिया में विश्व कप क्रिकेट की धूम है वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट में आने वाले विश्व कप में अपने को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए विभिन्न राज्यों के क्रिकेटर प्रयासरत हैं। इन सपनों को संजोए झारखंड के खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट में अपने जलवे बिखेर रहे हैं। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट VINOO MANKAD TROPHY के अंतर्गत चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में शनिवार को झारखंड के नकुल यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 93 रन की जीत दिला दी। इसमें झारखंड के गेंदबाजों का भी काफी योगदान रहा।
सिकंदराबाद ने NexGen Cricket Ground पर खेले गए मुकाबले में टॉस चंडीगढ़ ने जीता और झारखंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया।

सलामी बल्लेबाज नकुल यादव की शतकीय पारी और पिछले क्रम के कुछ बल्लेबाजों की अच्छी बैटिंग की बदौलत झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाये।
नकुल यादव ने 130 गेंद में दस चौकों व 2 छक्का की मदद से 111 रन बनाये। इसके अलावा सुवर्ण ने 34,रोनित ने 28 और वरुण ए सिंह ने नाबाद 23 रन बनाये।
चंडीगढ़ की ओर से पारस ने 50 रन देकर 3, निखिल ने 23 रन देकर 2, प्रिंस व अनमोल ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में चंडीगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांग कौशिक ने 41, आर्यन ने 31, ईशान ने 11, निशंक ने नाबाद 18 रन बनाये।
झारखंड की ओर से वरुण ए सिंह ने 24 रन देकर 1, प्रिंस मिश्रा ने 28 रन देकर 2, तनीष ने 20 रन देकर 2, पी मुर्मु ने 24 रन देकर 1 और अर्पित ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पहले मैच में झारखंड को गुजरात ने 178 रन से हराया था। झारखंड का अगला मुकाबला हिमाचल प्रदेश से 16 अक्टूबर को होगा।