जमशेदपुर। आगामी पांच अक्तूबर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुरू हो रहे अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
टीम में शामिल सभी खिलाड़ी सोमवार को रांची पहुंच गए हैं। रांची में एक सप्ताह के शिविर के बाद झारखंड टीम ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में झारखंड का पहला मैच पांच अक्तूबर को मेजबान मध्य प्रदेश से है।
टीम में शामिल खिलाड़ी
अंकित कुमार, आयुष, परमीत सिंह, सत्य सेतु, आर्यन हुड्डा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), राजनदीप सिंह (विकेटकीपर), साहिल राज, हर्ष राणा, मनीषी, पंकज यादव, अमित कुमार, सुशांत, आर्यमन लाला व मिथुन।
झारखंड के मैच
तिथि बनाम
05 अक्टूबर एमपी
06 अक्टूबर महाराष्ट्र
09 अक्टूबर छत्तीसगढ़
11 अक्टूबर आंध्र प्रदेश
15 अक्टूबर विदर्भ
19 अक्टूबर तमिलनाडु
21 अक्टूबर हरियाणा
23 अक्टूबर मुंबई