जमशेदपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खिलाड़ियों को 24 अक्तूबर को बिष्टूपुर स्थित होटल हंसराज में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। खिलाड़ियों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे और फिर यहीं से सभी खिलाड़ी पहले मैच के लिए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के लिए रवाना हो जाएंगे।
टीम में शामिल खिलाड़ी
शिखर मोहन, हिमांशु द्विवेदी, कुमार सुवर्ण, अभिनव कुमार, रजा अंसारी, अंकित, साहिल राज, हर्षदेव गौतम, साहिल राज, सूरज नायक, अंशु कुमार, आशीष चौबे, रिषु सिंह चौहान, गोल्डी शर्मा और रामाधीश।
झारखंड के मैच
तिथि विरुद्ध
11-13 अक्तूबर त्रिपुरा
17-19 अक्तूबर असम
23-25 अक्तूबर त्रिपुरा
31 अक्तू-02 नवंबर बंगाल
06-08 अक्तूबर बिहार