पटना। सरफराज के एक गोल की मदद से बिहार ने बिहार ने 74 वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के लीग मुकाबले में 32 बार की चैंपियन बंगाल को 1-0 से हरा दिया। मोहम्मद सरफराज ने खेल के 27 वें मिनट में किया। बंगाल के कल्याणी स्टेडियम में खेले गए पूर्वी क्षेत्र के इस ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में बिहार की टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि पिछले मैच में बिहार की टीम ओडिशा के खिलाफ 1-6 से हार गई थी। लेकिन सलाउद्दीन की कप्तानी वाली बिहार टीम ने उस मैच के प्रदर्शन को बंगाल के खिलाफ हावी नहीं होने दिया ।
बिहार टीम के कोच अभय कुमार ने इस मैच के लिए तीन खिलाड़ियों को बदलते हुए 4-4-2 के फॉर्मेशन से अपनी टीम को मैदान पर उतारा। उन्होंने विवेक कुमार की जगह मुशर्रफ परवेज़ को, रोशन कुमार की जगह गुमान श्रेष्ठ को और राफेल सोरेन के स्थान पर अबूजर को खेलने के लिए मैदान पर भेजा। बिहार टीम के कोच का यह दांव काम कर गया। दोनों टीमों ने हालांकि उतार-चढ़ाव का खेल खेला लेकिन अंत में जीत बिहार को मिली। मैच के दौरान बिहार के आरिफ खान और अबूजर को गोल करने के ओपन मौके मिले लेकिन दोनों चूक गए।
हालांकि बंगाल को भी कई मौके मिले,लेकिन बिहार के गोलकीपर मोहम्मद फैमी ने इन सभी मौकों पर शानदार बचाव किया। गोलकीपर मोहम्मद फैमी ने खेल के 15 मिनट में ही बिहार के खिलाफ बंगाल को उस समय आगे जाने से रोक दिया जब बंगाल को मिले पेनाल्टी किक को उन्होंने रोक लिया। इस तरह बिहार की टीम मैच में पिछड़ने से बच गई और बाद में यह जीत का कारण भी बना।