रांची। आगामी 15 जुलाई से बोकारो के चंदनकियारी के नए सिंथेटिक ट्रैक पर दोदिवसीय प्रथम झारखंड राज्य अंडर-18 एवं अंडर-20 जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सचिव सीडी सिंह ने दी है। इस प्रतियोगिता व बालक व बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जारी प्रेस रिलीज में भाग लेने को इच्छुक खिलाड़ी अपने जिला के सचिव से संपर्क करें। भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है।