Monday, July 28, 2025
Home Uncategorized झारखंड लिटिल चैंप्स फुटबॉल 2025: लातेहार और गुमला बने चैंपियन

झारखंड लिटिल चैंप्स फुटबॉल 2025: लातेहार और गुमला बने चैंपियन

जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 27 जुलाई। राज्य स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता Jharkhand Little Champs Football 2025 का आज बीआईटी मेसरा, रांची में भव्य समापन हुआ। लातेहार और गुमला बने लिटिल चैंप्स के चैंपियन बने।

बालिका वर्ग के फाइनल में लातेहार ने पश्चिमी सिंहभूम को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। इसके पहले सेमीफाइनल में लातेहार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पलामू को 2-0 और पश्चिमी सिंहभूम ने सरायकेला को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पलामू ने सरायकेला को 1-0 से हराया।

बालक वर्ग के फाइनल में गुमला ने गिरिडीह को 2-0 से मात दी। सेमीफाइनल में गिरिडीह ने दुमका को 5-0 के बड़े अंतर गुमला ने साहिबगंज को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए ट्राई ब्रेकर में साहिबगंज ने दुमका को 6-5 से हराया।

बालिका वर्ग में महिमा मिंज (लातेहार) को मैन ऑफ द मैच, शकुंतला तमसोई (प. सिंहभूम) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट,और संध्या तमसोई (प. सिंहभूम) को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला। वही बालक वर्ग में पवन उरांव (गुमला) को मैन ऑफ द मैच,मुंशी मरांडी (साहिबगंज) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट,और आनंद मुर्मू (गिरिडीह) को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग मंचासीन थे।

मुख्य अतिथि सौरभ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के इस फुटबॉल महाकुंभ ने झारखंड के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। बच्चों में खेल के प्रति जो जोश और अनुशासन देखा गया, वह निश्चित ही भविष्य में राज्य को फुटबॉल की दुनिया में विशेष पहचान दिलाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ राज्य में ऐसे आयोजनों के लिए भविष्य में शिक्षा विभाग को हरसंभव सहयोग करेगा।

कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “झारखंड जिस तरह खनिज संसाधनों के लिए प्रसिद्ध है, उसी प्रकार वह अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की धरती के रूप में भी जाना जाएगा।

समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी संबंधित समितियों, 24 जिलों से आए कोच, मैनेजर, अभिभावकों और विशेष रूप से खिलाड़ियों का योगदान सराहनीय रहा।” उन्होंने कहा कि “हर प्रतिभागी बच्चा अपने आप में एक ‘लिटिल चैंप्स’ है। उन्होंने खेल भावना के साथ-साथ अनुशासन और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

प्रतियोगिता में राज्य भर से आए कुल 576 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें बालक और बालिका दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि सौरभ तिवारी पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह सचिव झारखंड राज्य क्रिकेट संघ , कुलपति बीआईटी मिश्रा इंद्रनील मन्ना एवं राज कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। मंच संचालन चंद्रदेव सिंह एवं जय होरो के द्वारा किया गया।

सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights