पटना। झारखंड बास्केटबॉल के लिए भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा गठित एड़हॉक कमेटी ने आगामी जूनियर बालक व बालिका नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड टीम का चयन प्रक्रिया सिंदरी (धनबाद) के पी़ओ़ सिंदरी के बास्केटबॉल कोर्ट पर 13 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से आयोजित की जायेगी।
इस चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों का चयन एड़हॉक कमेटी द्वारा नामित तीन सदस्यीय चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। इसमें सिर्फ एक जनवरीे, 2001 को या इसके बाद जन्मतिथि वाले खिलाड़ी को सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की मूलप्रति एवं छायाप्रति,जन्म प्रमाण पत्र जो कि झारखंड सरकार के नगर निगम/जन्म व मृत्यु पंजीकरण विभाग से जारी किया गया हो तथा जन्मतिथि से चार वर्षों के अंदर जारी किया गया हो कि मूलप्रति एवं छायाप्रति अपने साथ लाने हेतु निर्देश दिया गया है।
इसे प्रस्तुत नहीं करने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नही दी जायेगी। इसकी जानकारी सुशील कुमार, सदस्य, झारखंड़ बास्केटबॉल एड़हॉंक कमेटी सह सचिव, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने दी। इससे चयनित टीम आगामी 17 से 24 अक्टुबर 2019 तक पटना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।