Thursday, January 29, 2026
Home बिहारक्रिकेट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket में जहानाबाद जीता

Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket में जहानाबाद जीता

by Khel Dhaba
0 comment

बिहारशरीफ, 4 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के मगध जोन के अंतर्गत मंगलवार यानी 4 जून को खेले गए मैच में जहानाबाद ने नवादा को 7 विकेट से हराया।

स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाये। नवादा की ओर से पृथ्वी ने 23 रन, विक्रम ने 28 रन, हर्ष ने 26 रन और राज पाण्डेय 15 रन का योगदान दिया। जहानाबाद की ओर से राज कमल ने 3, प्रिंस ठाकुर ने 3, प्रिंस ने एक तथा कुमार शान ने एक विकेट अपने नाम किया।

जवाब में खेलने उतरी जहानाबाद की टीम ने 21.5 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 138 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जहानाबाद की ओर से अंकुल ने अर्धशतक 54 रन, सन्नी ने 26 रन, कनिष्क नाबाद 29 रन और कुमार शान नाबाद 10 रन का योगदान दिया।

नवादा के मोहम्मद जावेद ने दो विकेट तथा इशू ने एक विकेट अपने नाम किया।

जहानाबाद के अंकुल को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

कल टूर्नामेंट का पांचवा मैच जहानाबाद बनाम नालंदा के बीच खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 28.4 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट पृथ्वी कुमार 23, हर्ष कुमार 26, विक्रम कुमार 28,अतिरिक्त 26, प्रिंस 2/35, राज कमल 3/17, प्रिंस ठाकुर 3/28, कुमार शान 1/12

जहानाबाद : 21.5 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन, सन्नी गिरि 26, अंकुल 54,कनिष्क कौशिक नाबाद 29, कुमार शान नाबाद 10, अतिरिक्त 19, मो जावेद 2/24, इशु कुमार 1/19

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights