जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में जहानाबाद सेंट्रल ने RSCC हुलासगंज को 76 रन से हराया।
टॉस जीतकर जहानाबाद सेंट्रल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के टाइम जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव बिनोद कुमार सिंह और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विश्वास भी मौजूद रहे। सचिव और अध्यक्ष ने आयोजन समिति से लीग के आगे के कार्यक्रम की जानकारी ली और लीग में सरकार द्वारा दिए गए नियम का पालन करने का भी निर्देश दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद सेंट्रल ने 35 ओवर में 273 का लक्ष्य रखा। जहानाबाद सेंट्रल की तरफ से कृष्णा यादव ने 63, अमित यादव ने 52 और निशांत ने 31 और शुभम कुमार ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। RSCC की तरफ से शुभम ने 2 और सुमित, बजरंगी, आशुतोष ने 1-1 विकेट चटकाये।
274 रन का पीछा करने उतरी RSCC की टीम 35 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 197 रन ही बना पाई। RSCC की तरफ़ से आशुतोष ने नाबाद 79 और सुमित ने 62 रन का योगदान दिया। जहानाबाद सेंट्रल की तरफ से नवनीत और पंकज ने 3-3 विकेट लिये और शुभम कुमार ने 1 विकेट लिया।
नवनीत और कृष्णा यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विश्वास और जिला क्रिकेट संघ के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
कल का मैच यंग ब्वायज जहानाबाद और MRF काको के बीच में जहानाबाद के स्थानीय जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।






