Sunday, July 6, 2025
Home Slider 18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में प्लेयर रजिस्ट्रेशन का 22 जनवरी आखिरी तारीख

18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में प्लेयर रजिस्ट्रेशन का 22 जनवरी आखिरी तारीख

by Khel Dhaba
0 comment
18th National Inter District Junior Athletics Meet

पटना। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की मेजबानी में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आगामी 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में रजिस्ट्रेशन के लिए कल अंतिम तारीख है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर कोई भी खिलाड़ी 22 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर

इधर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस मीट का ऑफिसियल पेज भी लांच कर दिया है जिस पर इस मीट के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जायेगी। इसके पेज पर जाने के लिए यहां पर आप क्लिक कर सकते हैं।

चार दिनों तक चलने वाली इस खेल कूद प्रतियोगिता में देश के हर जिले से चयनित खिलाडी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे l इस वर्ष 18 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में देश के लगभग 600 जिलों से आये 7000 खिलाड़ी और ,1500 के लगभग प्रशिक्षक तथा मैनेजर इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे l

यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग पटना में आयोजित किया जा रहा है l इसमें भाग लेने देश भर से आने वाले सभी बालक और बालिका खिलाडियों के चार दिनों तक ठहरने और खाने के साथ साथ लाने और ले जाने के लिए अलग अलग वृहत व्यवस्था की गयी है l लड़कियों के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में ही इसकी व्यवस्था है और लड़कों के लिए ओ पी शाह सामुदायिक भवन , मालसलामी ,पटना सिटी में व्यवस्था की गयी है l बाहर से आने वाले विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों के लिए विभिन्न होटलों में इसकी व्यवस्था की गयी हैl

इस नेशनल मीट में शामिल होने से पहले प्रतिभागी खिलाडी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अपने अपने जिले से सफल होकर आते हैं l बिहार के 38 जिलों से करीब 600 खिलाडी इसमें भाग ले रहे हैं l प्रतियोगिता के अंत में 15 सदस्यीय चयन समिति जिसमें प्रशिक्षक और विशेषज्ञ चयनकर्ता शामिल होंगे ,करीब 250 सफल खिलाड़ियों का चयन करेंगे जिन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित और चयनित किया जाएगा l

इस जिला स्तर पर होने वाली 14 और 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के एथेलेटिक्स प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में देश भर से एक लाख से ज्यादा खिलाडी हिस्सा लेते हैं जो इसे विश्व की सबसे बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता के रूप में स्थापित करता है l इस तरह की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश के सभी 732  जिलों में एथेलेटिक्स को बढ़ावा देकर सबसे प्रमुख और सबसे बड़े खेल के रूप में स्थापित करना है l इसके लिए ही देश के कोने कोने से  सभी जिलों में जिला स्तर पर 14 और 16 वर्ष से काम आयुवर्ग के लड़के लड़कियों के बीच एथेलेटिक्स खेल की प्रतियोगिता कराकर सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए चुना जाता है और इसमें सफल होने वाले खिलाडी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेने के लिए चुने जाते हैं  l

इस प्रतियोगिता का लक्ष्य देश के कोने कोने से कम उम्र में ही प्रतियोगिता के द्वारा प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक चैम्पियन के रूप में सफल बनाकर देश को गौरवान्वित करना है l

नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट की शुरुआत 2003 में हुई l 2003 से लेकर अभी तक इस प्रतियोगिता का लगातार 17 बार सफल आयोजन हो चुका है l  इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले कई खिलाडियों ने आगे चल कर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रायियोगियाओं में पदक दिला कर देश का नाम रौशन किया है l 2003 में मनदीप कौर 400 मी. दौड़ , 2010 में नवनीत ढिल्लों – चक्का फेंक ,  2011 में दुति चंद – 100, 200 मी. दौड़ , 2012 में नीरज चोपड़ा – भाला फेंक ,  2015 में हीमा दास 400 मी. दौड़ ,  2019 में शैली सिंह – लॉन्ग जम्प , आदि कई खिलाडियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है l

बिहार सरकार खेल में अपनी समृद्ध विरासत को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है l बिहार राज्य खेल प्राधिकरण इस दिशा में पूरी निष्ठा के साथ खेल और खिलाडियों के स्तर को बेहतर बनाने में निरंतर प्रयासरत है l पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इतनी बड़ी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी करना बिहार खेल प्राधिकरण के लिए चुनौती के साथ साथ सुनहरा अवसर भी है अपनी कुशलता और क्षमता को दुनिया के सामने लाने का l

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights