बांका। शहर में चल रही विश्वंभर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैचों में जमुई ने बांका को 71 रन और भागलपुर ने मुंगेर को नौ विकेट से हराया।
जमुई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाये। संदीप ने 52, मयंक मेहता ने 30,आशीष ने 23, शिवम ने 20 रन बनाये। बांका की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने दो, आर्यन, विश्वजीत, हिमांशु और विकास ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में बांका ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये। केशव ने 49, हिमांशु ने 11 और संजीत ने 21 रन बनाये। जमुई की ओर से निशांत ने चार, मयंक ने 2, धर्मराज ने दो, भास्कर और शुभम ने 1-1 विकेट चटकाये। संदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
तीसरे मैच में भागलपुर ने मुंगेर को नौ विकेट से हराया। मुंगेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाये। अभिराज ने 42, शुभम ने 27,विनीत ने 12 रन बनाये। भागलपुर की ओर से चंदन ने 2, आकश, सूर्यवंश, सचिन और अभिषेक ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर ने 13.2 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बना कर मैच जीत लिया। सचिन ने 75, बासुकीनाथ मिश्रा ने 39 रन बनाये। मुंगेर की ओर से रंजन ने 1 विकेट चटकाये। सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर रंजीत राय और मो सरफराज थे जबकि स्कोरिंग मदन कुमार ने की।