19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

विडेल क्लॉथिंग पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जयकांत व सुभाष का जलवा

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में एक तरफ जहां केडिया इलेवन के गेंदबाज जयकांत का जलवा रहा वहीं दूसरी तरफ ब्लू स्टार के सुभाष कुमार ने बल्लेबाजी से अपना दम दिखाया। केडिया इलेवन के जयकांत ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाये वहीं ब्लू स्टार के सुभाष कुमार ने 115 की शतकीय पारी खेली। केडिया इलेवन और ब्लू स्टार ने रविवार को खेले गए मैचों में जीत हासिल की।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में केडिया इलेवन ने कुमार इलेवन को सात विकेट से जबकि मंगल तालाब पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार ने पीरमुहानी सीसी को 42 रन से हराया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में कुमार क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये। जवाब में केडिया इलेवन ने 8.5 ओवर में तीन विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जयकांत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 236 रन बनाये। सुभाष कुमार ने 115 रन की पारी खेली। जवाब में पीरमुहानी सीसी की टीम 30 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। पीरमुहानी सीसी के साहिल ने 83 रन बनाये। सुभाष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
खेमनीचक ग्राउंड
कुमार क्लब : 14 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट,अमन 20 रन, तन्मय 20, अतिरिक्त 27,जयकांत 5/17,अक्षय 2/24, शुभम 1/21, अंकित सिंह 1/22,सचिन कुमार रंजन 1/13

केडिया इलेवन : 8.5 ओवर में तीन विकेट पर 102 रन, अमृत 28,अंकित सिंह 23, प्रिंस राज सिंह 10, अतिरिक्त 29, अमन कुमार 1/50,आर्यन कुमार 2/21

मंगल तालाब ग्राउंड
ब्लू स्टार : 30 ओवर में सात विकेट पर 236 रन, सुभाष 115, अमन 22,शिवम 13, राजकमल नाबाद 30,आदित्य नाबाद 17, अतिरिक्त 20, हरि ओम 2/47, अंजान तिवारी 2/50,अमृत कमल 3/32

पीरमुहानी सीसी : 30 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन, साहिल नाबाद 83,हर्षित राज 17,आदित्य राज 39,आलोक मिश्रा नाबाद 21, अतिरिक्त 27, आदित्य अभिजीत 1/19, शहबाज 1/36, आयुष राज 1/31,दीपक कुमार 1/28, राजकमल 1/29,रोहित 1/42

12 जून के मैच
जगजीवन स्टेडियम : एलायंस सीसी बनाम भंवर पोखर सीसी
खेमनीचक ग्राउंड : एलबीएस सीसी बनाम वेस्टर्न सीसी
मंगल तालाब ग्राउंड : ईगल सीसी बनाम विद्यार्थी सीसी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights