पटना। नईदिल्ली में चल रहे इंदिरा स्वास्तिक क्रिकेट टूर्नामेंट में जगुआर क्रिकेट अकादमी, पटना सिटी ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी (पश्चिम विहार) को हरा कर दर्ज की अपनी दूसरी जीत दर्ज की । गोविंद और धनंजय ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर
जगुआर क्रिकेट अकादमी : 177/10 (37.2 ओवर) मो शफी 30 रन, वेदांत 28 रन, चंद्रमणि 24 रन, गौरव शर्मा 3/25, भव्य 3/36
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी : 110/10 (32.3 ओवर), भव्य गोयल 30 रन, भव्य सचदेवा 14 रन, भव्य दुरेजा 13 रन, धनंजय 3/16, गोविंद 3/12, आतउर रहमान 1/20