पटना। नई दिल्ली में आयोजित होन रहे इंदिरा स्वास्तिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में हिस्सा लेने के लिए जगुआर क्रिकेट अकादमी (पटना सिटी) की टीम कप्तान शफी आलम के अगुआई में रवाना हो गई है। अध्यक्ष कन्हाई यादव ने दी जीत की शुभकामनाएं और टीम मे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय बेसबॉल खिलाड़ी सौरव राज भी टीम के साथ रवाना हुए हैं।
टीम इस प्रकार है- मो शफी आलम (कप्तान), सौरभ राज (उपकप्तान), आतुर रहमान, चंद्रमणि पटेल (विकेटकीपर), श्यामल पांडेय, वेदांत चौबे, इल्हाम, ऋषिकेष विराज, गोविंद कुमार, काव्या, मो कैफ, आदित्य कुमार व धनंजय सिंह।
11