शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच बीच में ही बंद करना पड़ा। शुक्रवार को ग्रुप ए एवं ग्रुप इ के दो मैच क्रमश: नवाब हाई स्कूल मैदान और कुशहर हाई स्कूल मैदान में खेले जा रहे थे मगर बारिश के कारण दोनो मैच को बीच में हीं रोक दिया गया। नवाब हाई स्कूल मैदान में सीपीएन स्पोट्र्स एकेडमी और पिपराही क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था जबकि कुशहर हाई स्कूल मैदान में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और हनुमान क्रिकेट क्लब के बीच मैच चल रहा था।



यह जिला लीग खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन परखने का एक सुनहरा मौका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन कमीटि ने यह निर्णय लिया है कि आज वर्षा से बाधित दोनो मैच को आगे रिशिड्यूल किया जाएगा ताकि मैच पूरा खेला जा सके और खेल के आधार पर मैच का परिणाम आ सके। तिथि की घोषणा कल सुबह तक कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-
भोजपुर क्रिकेट लीग में रौशन व गुलफाम के अर्धशतक
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके
बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android