फातोरदा। मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मंगलवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के 88वें मैच में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हरा दिया।
एटीके मोहन बागान के लिए इस मैच में रॉय कृष्णा (37वें मिनट में पेनल्टी पर) और मार्सेलो परेरा (44वें मिनट में) ने गोल किये।
एटीके मोहन बागान की इस सीजन में 16 मैचों में यह अब तक की 10वीं और लगातार तीसरी जीत है। टीम के अब 33 अंक हो गए हैं और वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी से मात्र एक अंक ही पीछे है।
मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बेंगलुरू को 17 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी है। टीम 19 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। अंतरिम कोच नौशाद मूसा की टीम को चार मैचों के बाद पहली हार मिली है।