पटना, 20 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड को खिताब दिलाने वाले कप्तान ईशान किशन ने फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। बिहार के इस सपूत को 2026 टी20 विश्व कप में खेलते हुए अपने बल्ले का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
पटना के रहने वाले और झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन के लिए बीता दो साल चुनौतीपूर्ण साबित हुए। दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने के बाद ईशान टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।
श्रीमद्भगवद्गीता बनी मेंटल ट्रेनर
ईशान की वापसी की कहानी किसी कोच या एनालिस्ट ने नहीं, बल्कि श्रीमद्भगवद्गीता ने लिखी। उनके पिता प्रणय कुमार पांडे ने कहा कि मुश्किल समय में गीता उनके बेटे के लिए मानसिक ट्रेनर का काम कर रही थी। जैसे बल्लेबाज नेट्स में शॉट्स सुधारता है, वैसे ही ईशान ने गीता के श्लोकों से अपना माइंडसेट रीसेट किया।
अब ईशान अपने किट बैग में बैट, ग्लव्स के साथ एक पॉकेट गीता भी रखते हैं। इसका असर उनके खेल पर साफ दिखाई देता है। अब वे जल्दबाजी में बड़े शॉट नहीं खेलते, गैरजरूरी अपरकट कम हुए हैं और पिच पर स्थिति के हिसाब से खेलना सीख लिया है। स्ट्राइक रोटेट करना और जिम्मेदारी के साथ पारी खेलना अब ईशान सिर्फ हिटर नहीं, बल्कि जिम्मेदार बल्लेबाज बन गए हैं।
कठिन दौर से होकर वापसी
ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन मुद्दों के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया और वहां शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया।
प्रणव पांडे बेहद उत्साहित हैं और कहते हैं कि जब ईशान टीम से बाहर थे, तब उन्होंने अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर जमकर काम किया। ये पल पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। फैंस का साथ भी बहुत बड़ा रहा। क्रिकेट में कुछ भी पक्का नहीं होता, फिर भी उम्मीद है कि विश्व कप में ईशान किशन चमकेंगे और भारत ट्रॉफी जीतेगा।
परिवार और फैंस का सहयोग
प्रणव पांडे ने कहा कि ईशान का चयन झारखंड और बिहार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। जब ईशान टीम से बाहर थे, तब भी फैंस ने उन्हें प्यार और भरोसा दिया। अब चयन के बाद बधाइयों का तांता लग गया है। दोस्त और रिश्तेदार फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दुआ है कि विश्व कप में ईशान किशन शानदार खेल दिखाएं। भारत को ये खिताब जीतना चाहिए और ईशान इसमें बड़ा रोल निभा सकते हैं।
क्रिकेट पर फोकस, शादी पर नहीं
ईशान की शादी के बारे में प्रणव पांडे कहते हैं कि अभी उम्र कम है, शादी अपने वक्त पर होगी। फिलहाल फोकस क्रिकेट पर होना चाहिए और खेल को और बेहतर बनाना है। हम नहीं चाहते कि शादी का दबाव उनके ध्यान को भटकाए। ये समय खुद को निखारने का है, परिवार अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहता। ईशान के चयन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे राज्य में खुशी की लहर है। पिता ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनका भरोसा ही ईशान की ताकत बना। अब विश्व कप 2026 में सभी की नजरें ईशान किशन पर होंगी।
मां ने कहा-शब्दों में बयां नहीं कर सकते खुशी
ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह ने कहा कि बेटे के चयन पर कितनी खुशी हुई है, शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दो साल बेटे ने बहुत संघर्ष किया है और उसका फल मिला है।