भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बिहार के ईशान किशन ने भी डेब्यू किया है।
अपने डेब्यू वन-डे में ही ईशान किशन ने पचासा जड़ दिया। उन्होंने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक (33 गेंदों में) पूरा किया। इसी के साथ ईशान किशन वन-डे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। पहले नंबर पर भारत के ही क्रुणाल पांड्या हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू पर 26 गेंदों पर पचासा जड़ा था। ईशान डेब्यू वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
ईशान इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू पर फिफ्टी लगाई। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लक्षण संदाकन ने ईशान किशन को विकेटकीपर मिनोड भानुका के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में ईशान किशन ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन की धमाकेदारी पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए धवन और ईशान के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई।