पटना, 17 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। संभवत ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की पटना क्रिकेट जगत में पहला मैच था और शुरुआत जीत के साथ हुई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने प्रिंस ने 6 विकेट चटकाये। एके क्रिकेट एकेडमी इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित समय में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाये। रोहित ने 58 और प्रशांत ने 24 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन ने 18 रन देकर 5 और ईशान ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 6 विकेट 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन ने 64 और आदित्य ने 19 रन की पारी खेली। रोहित ने 20 रन देकर 2 और रौनक ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित समय के अंदर 19 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। आर्यन राज रिशु ने 45 और अंश ने 34 रन बनाये। टर्फ एरिना क्रिकेट एकेडमी की ओर से ब्रजेश ने 2 और पृथ्वी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में टर्फ एरिना की टीम 17 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। यश ने 35 और अर्णव ने 49 रन की पारी खेली। प्रिंस ने 18 रन देकर 6 और आर्यन राज ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम प्रिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।