चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने सीएसके की ऑरिजिनल जर्सी पहनने से इंकार कर दिया। वजह थी वह अपने धर्म का पालन करते हुए इस ब्रांड का प्रचार करना नहीं चाहते थे। मामला यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर एक अल्कोहल ब्रांड का लोगो था। आखिरकार इस लोगो को हटाना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीज़न के शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे और उन्हें उनकी गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
हालांकि, इस मैच में वो अपनी गेंदबाजी के अलावा एक और वजह के चलते भी सुर्खियों में रहे जिसका खुलासा अब हुआ है। अगर आपने वो मैच देखा हो तो आप पाएंगे कि उन्होंने उस मैच अन्य खिलाड़ियों से थोड़ी अलग जर्सी पहनी थी। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मुस्तफिजुर की जर्सी पर कोई विशेष लोगो नहीं था, जबकि अन्य खिलाड़ियों की जर्सी पर वो लोगो था। ये लोगो एसजे अल्कोहल ब्रांड्स का था, जो मौजूदा चैंपियन का प्रायोजक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण इस लोगो लगाने से इनकार कर दिया। इससे पहले हाशिम अमला, मोईन अली, राशिद खान और इमरान ताहिर ने भी शराब ब्रांड के लोगो वाली जर्सी पहनने से इनकार कर दिया था और अब मुस्तफिजुर ने भई इस लोगो के साथ जर्सी पहनने से इनकार कर दिया जिसके बाद सीएसके ने भी उनका समर्थन किया और उन्हें बिना लोगो वाली जर्सी दी गई।