आईपीएल (IPL 2021) में इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम इस बार प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर होती दिख रही है। 12 लीग मैचों में से 7 मैच गंवा चुकी मुंबई को अब प्लेऑफ में कोई चमत्कार ही इंट्री दिला सकता है। उसके फ्लॉप होने का एक बड़ा कारण उसके दो युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और (Ishan Kishan) का फ्लॉप होना रहा है।
पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ये दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम में इंट्री कर रिलैक्स दिख रहे हैं और यही कारण है कि वह इस बार आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए।
मुंबई के ये दोनों बल्लेबाज बीते कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस सीजन दोनों का ही बल्ला एक साथ खामोश नजर आया। सूर्यकुमायर यादव (Suryakumar Yadav) इस बार 12 मैचों में सिर्फ 222 रन बना पाए हैं, जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) 8 मैचों में सिर्फ 107 रन ही बना पाए हैं। गावस्कर के दोनों खिलाड़ियों के रिलैक्स दिखने पर सवाल उठाए।

वह क्रिकेट प्रसारण चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में इन दोनों खिलाड़ियों के खेल पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम की कैप हासिल करने के बाद थोड़ा बहुत रिलैक्स हो गए हैं। उन्हें ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन कुछ शॉट्स जो उन्होंने खेल रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है वे ऐसे शॉट्स सिर्फ इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि अब वह भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं।
गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों को पिच पर समय बिताने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी क्या होता है आपको खुद को कुछ समय देना होता है, आपको अपने शॉट का सही चुनाव करना होता है और मुझे लगता है कि वे यहीं गलती कर गए हैं। उनके शॉट्स सिलेक्शन सही नहीं रहे हैं और इसलिए ही वे सस्ते में आउट हुए हैं।


72 वर्षीय गावस्कर ने हार्दिक पांड्या के बॉलिंग न करने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस ऑलराउंडर के बॉलिंग से दूर होने से मुंबई को ही नुकसान नहीं हुआ भारत को भी इसकी चिंता होगी। क्योंकि टीम में उन्हें बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी चुना गया है। अगले कुछ दिनों में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है।