22 C
Patna
Thursday, November 14, 2024

IPL : अगले सीजन में आर अश्विन पहनेंगे दिल्ली की जर्सी

नई दिल्ली। भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर (Indian Star of Spinner) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल,IPL) के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को छोड़ कर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की ओर खेलेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा, हां, प्रक्रिया जारी है और हम करार पर पहुंचने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक हस्ताक्षर का इंतजार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लोकेश राहुल को इस सीजन के लिए अपना नया कप्तान चुन सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights