इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहल क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। आखिरी ओवर में धोनी ने एक के बाद तीन चौके लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की 60 और कप्तान ऋषभ पंत की 51 रनों की दमदार इनिंग के बूते 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक मौका और है।
खबर अपडेट हो रही है