नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन वृजेश पटेल ने कहा है कि यूएई में कराने को लेकर केंद्र सरकार से आधिकारिक हरी झंडी मिल गई है।
कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि केंद्र सरकार यूएई में टूर्नामेंट कराने को लेकर राजी है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 1-2 हफ्ते में सरकार से आधिकारिक मंजूरी भी मिल जाएगी।
सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। बोर्ड पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है।
कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने कहा था कि सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। लिखित आदेश मिलने में थोड़ा समय लगेगा। यह भी अच्छी बात है कि फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन और उनका कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है। यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ का कम से कम 5 बार कोरोना टेस्ट होना जरूरी होगा।