लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान लोकेश राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों और होल्डर द्वारा अंतिम ओवर में किये गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से पराजित किया।
टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाये।
जवाब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राहुल त्रिपाठी के 44और निकोलस पूरन के 34 रन के बाद भी लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सका। सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कप्तान केन विलियम्सन ने 16, अभिषेक शर्मा ने 13, एडेन मार्करम ने 12 और वाशिंगटन सुंदर ने 18 रन बनाये।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर जेसन होल्डर ने 34 रन देकर 3,क्रुणाल पांड्या ने 27 रन देकर 2, आवेश खान ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाये। जेसन होल्डर ने अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाये और सनराइजर्स हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया।
इसके पहले केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी बनी। इनके अलावा आयुष बदोनी ने 19 रन का योगदान दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और रोमारियो शेपर्ड ने दो दो विकेट चटकाये।