पूर्णिया, 17 नवंबर। खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक खेल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य उद्घाटन सोमवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था), स्थापना उप समाहर्ता इंद्रजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम से उत्साहित हुआ माहौल
उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, वहीं भारत स्काउट एंड गाइड्स तथा NCC बैंड पार्टी ने शानदार धुनों से समारोह को ऊर्जावान बना दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं उर्स लाइन कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने खेल आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
350 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
प्रतियोगिता में बिहार के नौ प्रमंडलों से लगभग 350 छात्र-खिलाड़ी विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं में अपना कौशल दिखा रहे हैं। चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डीएम ने दी प्रेरणा, खेल को जीवन में शामिल करने पर दिया जोर
अपने संबोधन में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बच्चों को अनुशासन और मेहनत के साथ खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। वहीं उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने प्रतिभागियों को खेल को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी।
तकनीकी टीम और शिक्षक कर रहे संचालन
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नामित 30 सदस्यीय तकनीकी टीम, साथ ही स्थानीय स्तर से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की तैनाती की गई है। मंच संचालन सुचित्रा कुमारी द्वारा किया गया।