राजकोट 26 सितंबर। अगले महीने विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में बुधवार को क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव मैदान पर दिखेंगे जबकि इन फार्म बल्लेबाज शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी को आराम दिया जायेगा। पहले दो मैचों को जीत कर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है, ऐसे में उसका प्रयास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर विश्व कप से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना होगा।
दूसरी ओर अपने प्रमुख गेंदबाजों के बगैर पहले दो मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया का इरादा मेजबान टीम को उनके घर में हरा कर न सिर्फ अपने आत्मविश्वास को लौटाने का होगा बल्कि यहीं खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को हवा देने का होगा। बल्लेबाजों के लिये मुफीद एससीए की पिच पर रनों की बरसात दर्शकों में रोमांच पैदा करेगी, ऐसे में गेंदबाजों को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। दोनो ही टीमे इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।
इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया का एक मैच इस मैदान पर खेला जा चुका है जिसमें भारत को जीत मिली थी। कुल मिला कर रनों से भरी इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। यहां बारिश की संभावना नगण्य है जिसके चलते दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का भरपूर अवसर मिलेगा।