अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स आपस में भिड़ गए। दोनों के झगड़े को खत्म करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।
मामला यह है कि पहले दिन का 13वां ओवर खत्म हुआ। सिराज का ओवर समाप्त हुआ और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली आमने-सामने हो गए। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पूरी बहस के दौरान मैदानी अंपायर बीच बचाव की मुद्रा में हैं। बेन स्टोक्स के साथी खिलाड़ी ने भी बीच-बचाव किया। ऐसा पहली बार नहीं है जब इन दोनों दिग्गजों के बीच बहस हुई है। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल के कैच वाले मसले पर बेन स्टोक्स की तरफ़ गुस्सा करते हुए देखा गया था.
#INDvsENG #ViratKohli#benstokes @CricCrazyJohnspic.twitter.com/J9DGFNmfCh
— 𝑺𝒂𝒕𝒛 🇮🇳 (@sathishklove007) March 4, 2021
दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा सीरीज़ का यह चौथा टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से बेहद ही अहम है। इस मैच का जो भी परिणाम तय होगा कि लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किस टीम को खेलने का मौका मिलेगा।

अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है या यह मैच ड्रॉ होता है तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम सीधे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर इस मैच में इंग्लिश टीम भारत को हरा देती है तो उस नतीजे का सीधा-सीधा फ़ायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को होगा और वो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच जाएगी।

